हरि किशोर सिंह पत्रकार की रिपोर्ट सारण से,
मशरक (सारण) संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन दिल्ली के तत्वधान में मिशन का मुख्य पर्व मानव एकता दिवस के अवसर पर ब्रांच-मशरक के सेवादल भक्तों द्वारा सेंट्रल बैंक शाखा मशरक के सामने प्याऊ(जल)की सेवा किया गया। यह पर्व प्रत्येक वर्ष 24 अप्रैल को बाबा गुरुवचन सिंह जी के सहादत के रूप में मनाया जाता
मिशन का मुख्य उद्देश्य है,
समाज को एक सूत्र में बांधना, भाईचारा स्थापित करना,ऊंच-नीच का भेद-भाव समाप्त करना और सभी को प्यार देना किसी के विकट स्थिति में सहयोगी बनना। हंसना और हंसाना। इसी का परिचय समय के सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज के शिष्य कर के दिखाते है। उक्त बातें ब्रांच के स्थानीय मुखी महात्मा शिवनारायण सिंह ने कही प्याऊ(जल) सेवा का नेतृत्व सेवादल संचालक अजय कुमार ने किया।
सेवा में मुख्य रूप से शिक्षक बसंत जी, नयंत्री देवी, रामपूजन सिंह, चंद्रदीप जी, काशी जी, टुनटुन जी, मुकेश जी, राजेश जी, पुलिश राय, शिवकुमार जी ने भाग लिया।
विज्ञापन