एंटरटेनमेंट डेस्क: जी हाँ अपने बिल्कुल सही पढ़ा है भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बलिया उत्तरप्रदेश के रहने वाली ज्योति सिंह पवन सिंह की दुल्हनिया बनी है. हालांकि इस शादी को गोपनीय रखा गया था मगर मीडिया से क्या छूपा है पूरी दुनिया को आज पता चल गया की पवन की शादी आज है. इस शादी को काफी सिंपल तरीके से किया गया है, और किसी भी हाईप्रोफाइल लोगों को निमंत्रण नहीं दिया गया है.
आज बलिया के एक होटल में पवन सिंह के साथ ज्योति सिंह सात फेरे में बंध जाएगी. पवन सिंह ने भोजपुरी मूवी में अपनी एक अलग पहचान और जगह बना ली है. 2008 में पवन सिंह का एल्बम लॉलीपॉप लागेलू काफी हिट रही थी इसके अलावा सानिया मिर्जा कट नथुनिया गाना भी काफी पोपुलर रहा था. पवन सिंह मूल रूप से बिहार के आरा के रहने वाले हैं और उन्होंने दर्जनों भोजपुरी फिल्मों और सैकड़ों एलबम में काम किया है.
आपको बता दे की पवन सिंह की पहली पत्नी ने 8 मार्च 2015 को अपने घर में आत्महत्या कर ली थी और अपनी पहली पत्नी के तीसरे पुण्यतिथि के दो दिन पहले ही पवन सिंह ने शादी कर ली. इसके बाद पवन सिंह का नाम भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ भी जुड़ा था. पिछले दो सालों में पवन और अक्षरा की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की हिट जोड़ी में शामिल रही है.
बलिया में 6 मार्च को होने जा रहे शादी गोपनीय रखी जा रही है, ताकि पवन सिंह के फैन की भीड़ से बचा जा सके. पवन सिंह की होने वाली पत्नी ज्योति मूल रूप से बलिया की रहने वाली है. बलिया के मिट्टी मुहल्ले में ज्योति का परिवार रहता है और ज्योति के चाचा सभासद भी रह चुके हैं. ज्योति बलिया के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है.