सात पुलों के निर्माण के लिए 67 करोड़ मंजूर- नन्द किशोर यादव

nky_photo

संबंधों का सेतु बनाने की दिशा में पथ निर्माण विभाग की विशेष पहल

पटना, 27 नवम्बर। बिहार के पथ निर्माण मंत्री श्री नन्द किशोर यादव ने कहा है कि सेतु निर्माण कर आपसी संबंधों की दूरी को समाप्त करने की दिशा में पथ निर्माण विभाग ने राज्य के विभिन्न भागों में 7 उच्च स्तरीय पुल के निर्माण के लिए 67 करोड़ रुपये से अधिक की राशि की मंजूरी दी है। इन पुलों की लम्बाई लगभग 250 मीटर होगी।

मसौढ़ी और पितमास-नौबतपुर रोड के बीच पुनपुन नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए 11.55 करोड़ रुपये की विभाग ने स्वीकृति

श्री यादव ने आज यहाँ बताया कि पटना जिला में मसौढ़ी और पितमास-नौबतपुर रोड के बीच पुनपुन नदी पर लगभग सवा सौ मीटर लम्बे उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए 11.55 करोड़ रुपये की विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है। बहुप्रतिक्षित भोजपुर जिले के गढ़हनी-अगियाँव रोड पर 21 मीटर लम्बा आर0सी0सी0 पुल का निर्माण कराया जायगा जिके लिए 324.25 लाख रुपये की राशि मजूर की गई है। मुजफ्फरपुर जिला में मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी को जोड़ने वाली मीनापुर-बेलसंड पथ पर स्क्रू पाईल पुल की जगह 1246 लाख रुपये की लागत से 8 मीटर लम्बा पी0सी0सी0 पुल का निर्माण कराया जायेगा। इसी प्रकार जहानाबाद जिला में शकुराबाद-कुर्था मार्ग पर बलदइया नदी पर 50 मीटर लम्बा पुल निर्माण पर 557 लाख रुपये खर्च होगा।

विज्ञापन

rp_established-with-GIIT-300x150.png

भभुआ, रोहतास और जमुई जिले में तीन पुलों के निर्माण के लिए 3405 लाख की मंजूरी

श्री यादव ने बताया कि दक्षिण बिहार के भभुआ, रोहतास और जमुई जिले में तीन पुलों के निर्माण के लिए 3405 लाख की मंजूरी दी गई है। विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हांेने बताया कि भभुआ जिले में मोहनिया-रामगढ़ मार्ग पर आर0सी0सी0 पुल के निर्माण के लिए 1751.04 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इसकी लम्बाई 107 मीटर है। इसी प्रकार रोहतास जिला के कोचस में राजपुर-नोखा मार्ग के पास मनसा कैनाल के निकट 943.41 लाख रुपये की लागत से 20 मीटर लम्बा आर0सी0सी0 पुल और जमुई में शरवां-बकशिला रोड के बीच 23वें कि0मी0 पर 20 मीटर लम्बे आर0सी0सी0 ब्रिज के निर्माण के लिए 943.41 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है। श्री यादव ने विभाग को निदेश दिया है कि पुल-पुलियों का निर्माण कार्य अविलम्ब प्रारम्भ करें। श्री यादव ने कहा कि संबंधों का सेतु बनाने के लिए पथ निर्माण विभाग सतत् प्रयत्नशील है और आने वाले दिनों में कई अन्य महत्वपूर्ण पुल निर्माण के प्रस्तावों पर मंजूरी की मुहर लगनी है।

विज्ञापन

iso

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *