सांस्कृतिक तथा साहित्यक समारोह – फ्लेयर का शानदार समापन

4 मई 2019
पटना राजधानी के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कूल में आज दो दिवसीय साहित्यिक समारोह फ्लेयर का समापन दिवस भी अत्यंतत ऊर्जा तथा उत्साह के साथ समपन्न हुआ । आज जहाँ प्रतियोगिताओं से दिन काफी सक्रिय रहा, वहीं समापन समारोह की भव्यता ने भी सबको स्तब्ध कर दिया । आज की प्रमुख प्रतियोगिताओं का आरंभ ”सरगम“ (एकल गायन) से हुआ । जहाँ नन्हीं प्रतिभाओं ने अपनी मधुर वाणी से सबको विसम्य विमुग्ध कर दिया । इसके अलावा आज नवरस (हिन्दी काव्य – पाठ) विज़्ान (क्वीज) तथा स्पेल बी (अंग्रजी वर्तनी) जैसी प्रतियोगिताँ भी छाई रही ।


आज के प्रतिष्ठित निर्णायकों में ”बिहार कला सम्मान“ जैसे कई सम्मानों से अलंवकृत मशहुर गायिका श्वेत प्रीति, ”बिहारी ठाकुर सम्मान“ से अलंकृत बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी श्री नीलेश्वर मिश्रा तथा विख्यात शिक्षाविद् डा0 भावना शेखर रहीं । इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की निष्ठा तथा लगन देखते ही बनी । फ्लेयर ने विभिन्न विद्यालयों के नन्हीं प्रतिभाओं को एक मजबूत मंच प्रदान किया है ।
इस दो दिवसीय अलौकिक समारोह का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठत सर्जन डा0 अरूण कुमार के हाथों दोनों दिनों के विजय प्रतिभागियों को पुरस्कार तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया । इन पुरस्कारों पर मुख्यतः दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना, रेडियन्ट तथा लिट्रा वैली स्कूल, पटना का वर्चस्व कायम रहा । विद्यालयों में लिट्रा वैली स्कूल ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना द्वितीय स्थान पर रहा, परंतु लिट्रा वैली स्कूल ने एक अच्छे मेजबान की भूमिका निभाते हुए विजेता ट्राॅफी द्वितीय स्थान पर रहे दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना को सौंप दिया । विजयी प्रतियोगियों का उत्साह तथा उनकी टीम भावना सराहनीय रही । विद्यायल के प्राचार्य श्री शरत कुमार सिंह, शैक्षणि प्रभारी श्रीमती शबनम भौमिक, कार्यक्रम संचालिका श्रीमती अंजू चैधरी तथा सभी शिक्षकों के सम्मिलित प्रयास से यह समारोह एक अद्भुत जलसे में परिणत हो गया तथा विद्यालय के भव्य प्रेक्षागृह ने इसकी भव्यता में और चार चाँद लगा दिया ।
यह कहना गलत नहीं कि इस वर्ष पहली बार शुरू हुए साहित्यक समारोह फ्लेयर ने सबके दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है और बड़ी ही व्यग्रता से अगले वर्ष पुनः इसकी प्रतीक्षा रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *