सांप्रदायिकता के खिलाफ देश में गंगा-जमुना तहजीब को बनाए रखने के मकसद से बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुसलमानों का सम्मेलन चल रहा है. इस्लाम और देश को ‘खतरे’ से बचान के लिए बिहार की राजधानी पटना में इमारत-ए-शरिया और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने संयुक्त रूप से रैली का आयोजन किया है. ‘दीन बचाओ, देश बचाओ’ के नाम से बुलाई गई इस रैली में देश भर के लोग पहुंचे हैं. रैली में तीन तलाक जैसे मुद्दों पर भी एक राय बनाने की कोशिश की जा रही है. गांधी मैदान में 50 हजार से ज्यादा लोग 10 बजे सुबह तक ही पहुँच चुके थे और रैली में हर जिलों से लोगों के आने का सिलसिला जारी था. रैली के दौरान कोई अप्रिय घटना ना घटे या फिर रैली में आये लोगों को कोई परेशानी न हो शहर के हर चौक चौराहे से लेकर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. रैली की पूर्व संध्या पर पुलिस और प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारियों ने गांधी मैदान में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया . गौरतलब है कि तीन तलाक जैसी प्रथा पर रोक लग जाने के बाद नाराज मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है. कई मौलवी और समुदायों ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर आरोप लगाया है कि मुसलमान और देश बीजेपी के इस शासन काल में सुरक्षित नहीं है. एआईएमपीएलबी के महासचिव मौलानी वली रहमानी ने कहा कि हमने चार साल इंतजार किया, यह सोचकर कि बीजेपी संविधान के तहत देश चलाना सीख लेगी. हमारे पर्सनल लॉ पर हमला हो रहा है. हमें अपने देशवासियों को बताना पड़ रहा है कि देश के साथ-साथ इस्लाम पर भी खतरा है.
Related Posts
अपराधी ने बैंककर्मी के पुत्र को सरेशाम गोली से छलनी किया
बिहटा : पटना से सटे बिहटा में गुरुवार की शाम अज्ञात हथियारबंद अपराधी ने बैंककर्मी के पुत्र को सरेशाम गोली…
हरियाणा विधानसभा की हाई लेवल कमिटी ने देखा ई विधान
पटना। बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने हरियाणा विधानसभा की उच्च स्तरीय समिति के साथ बैठक…
वार्ड नंबर 42 में सेनेटाइजेशन और फॉगिंग युद्धस्तर पर जारी
एक माह से कोरोना का दंश झेल रहे वार्ड संख्या 42 में दोपहर में सेनेटाइजेशन तथा शाम में फॉगिंग निर्बाध…