सशक्त नारी सम्मान से सम्मानित हुई बिहार की बेटियां

पटना से अनूप नारायण सिंह

— विशेष उपलब्धि हासिल करने वाली 19 महिलाओं को मिला सम्मान

— लोकगायिका देवी और केशव त्योहार के गीतों ने जीता बिहारियों का दिल

पटना : 17 फरवरी, 2018 : श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में शनिवार की शाम बिहार के बेटियों के नाम रहा । मौका था सिनेमा एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित तृतीय सशक्त नारी सम्मान समारोह का । कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि कानून, न्याय एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्राद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, मेयर सीता साहू, गायक रजनीश कुमार व बीजेपी कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । इसके पश्चात् अपनी काबिलियत और अपनी मेहनत से खुद को समाज मे स्थापित करने अपने कार्य से अपने राज्य एवं देश का नाम रोशन करने वाली 19 महिलाओं को सम्मानित किया गया । इस सम्मान समारोह में वैसी महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अलग – अलग विधाओं में महारथ हासिल की है जिसमें कृषि, कला, साहित्य, पत्रकारिता, व्यवसाय, राजनीति, प्रशासनिक, बहादुरी, विज्ञान, आविष्कार आदि शामिल हैं । इस मौके पर उपस्थित सिनेमा एंटरटेनमेंट के निदेशक व कार्यक्रम संयोजक रंजीत श्रीवास्तव ने कहा की सशक्त नारी सम्मान समारोह संपूर्ण नारी समाज को समर्पित है जिन्होंने समाज के लिए प्रेरणादायी कार्य किया है । उन्होंने कहा की हम इस सम्मान के जरिए उनका आभार प्रकट करते हैं एवं उनकी हर कामयाबी को सलाम करते हैं । वही कार्यक्रम संयोजक व बीजेपी कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्देश्य समूर्ण नारी जगत को सकारात्मक संदेश देना है ताकि वो ऐसे ही उपलब्धियां हासिल कर समाज के लिए प्रेरणाश्रोत बन सकें । उन्होंने कहा की २ साल के सफल आयोजन के बाद हम तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुके है और जिस तरह से लोगों का प्यार और आशीर्वाद हमें मिल रहा हैं वैसे ही हम इस आयोजन को हर साल आगे बढ़ाते रहेंगे । कार्यक्रम में लोक गायिका देवी और केशव त्योहार ने अपनी दमदार प्रस्तुति से सभागार में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया । वही शास्त्रीय गायक रजनीश कुमार, रानी सिंह,अजीत आनंद, आलोक पांडेय व सत्येंद्र संगीत ने भी अपनी मखमली आवाज से लोगों का मन मोह लिया । जबकि डांस ग्रुप ने भी अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से खूब वाहवाही बटोरी । कार्यक्रम को सफल बनाने में शो डायरेक्टर मनीष चंद्रेश, एडमिनिस्ट्रेटिव हेड अमरजीत कुमार, रिसर्चर राकेश सिंह सोनू, अक्षत प्रियेश, आराधना, सुनील सिंह, आनंद पाठक, अनंत सिंह, प्रेम कुमार, कृतिका, आहान, चंदू आर्यन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

इन्हे मिला सम्मान :-

1. कुमारी वैष्णवी – इंस्पिरेशनल लेडी अवार्ड

2. अंशु – आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन अवार्ड

3. देवी – फोक सिंगर कम प्लेबैक सिंगर अवार्ड

4. सविता – बेस्ट जर्नलिस्ट अवार्ड

5. सोनम कुमारी – करेजियस लेडी अवार्ड

6. डॉ. शांति जैन – बेस्ट इंडियन लिटरेचर अवार्ड

7. पूनम कुमारी – बेस्ट इनिशिएटिव अवार्ड

8. इंदु सुमन – ममत्व अवार्ड

9. किरण – फॅमिली पिलर अवार्ड

10. तबस्सुम अली – बेस्ट फाइटिंग स्पिरिट अवार्ड

11. रवि रंजना – ब्रेवरी अवार्ड

12. आकांक्षा आनंद – बेस्ट यंग अचीवर अवार्ड

13. स्वेता राठौर – फिजिक आइकॉन ऑफ़ द ईयर अवार्ड

14. रुणकी देवी – बेस्ट हाइजीन इनिशिएटिव अवार्ड

15. वैजन्ती देवी – बेस्ट डिजिटल इंडिया आइकॉन अवार्ड

16. पल्लवी सिन्हा – बेस्ट सोशल वर्कर अवार्ड

17. अमृता सिंह – बेस्ट सोशल वर्कर अवार्ड

 

18. डॉ. अर्चना सिंह – बेस्ट सोशल वर्कर अवार्ड

19. श्रुति राज वर्मा – बेस्ट परकसिनिस्ट अवार्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *