सवर्णों के भारत बंद का असर दिख रहा बिहार के कई जिलों में

जब दलितों ने अपनी मांगों को लेकर भारत बंद किया था तब बिहार में जमकर बवाल मचा था. इसबार उन्हीं दलितों के भारत बंद के खिलाफ आज सवर्णों ने भारत बंद का ऐलान किया है. इस बंद का असर राजधानी पटना में तो नहीं लेकिन बिहार के अन्य जिले जरुर प्रभावित हुए हैं. शांति बनाए रखने के लिए जगह-जगह पर पुलिकर्मी नजर आ रहे हैं. इस भारत बंद को सोशल मीडिया के जरिए बुलाया गया है. कोई एक संगठन या नेता इसकी अगुवाई नहीं कर रहा है. दो अप्रैल के दलितों भारत बंद के दौरान बिहार में जमकर बवाल हुआ था. जानकारी के मुताबिक भारत बंद को लेकर आरा के आनंद नगर के पास एक दर्जन राउंड फायरिंग होने की सूचना है. जबकि 2141 डाउन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस व 509 अप पैसेंजर ट्रेन को रोका दिया गया है. इससे रेल यातायात में लोगों को तकलीफों का समना करना पर रहा हैं. वहीं जहानाबाद में भी सुबह बंद समर्थकों ने पटना गया नेशनल हाइवे 83 को बंद करा दिया है. उधर, सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा के पास ट्रक एनएच 77 पर लगाकर भारत बंद के दौरान रोड को जाम किया गया. NH पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *