‘चिल्लर पार्टी’ और ‘डॉ. कैबी’ जैसी फिल्में बनाने में मदद कर चुके अभिनेता सलमान खान को उम्मीद है कि वह भविष्य में एक मराठी फिल्म जरूर बनाएँगे। यह पूछे जाने पर कि मराठी फिल्म बनाने की कोई योजना है? जवाब में सलमान ने कहा कि बिल्कुल है। मैं मराठी फिल्म बनाऊंगा। अगर एक अच्छी कहानी और अच्छा विषय मिलता है, तो क्यों नहीं? सलमान अपने बहुत अच्छे दोस्त तथा जाने-माने अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर और उनके बेटे सत्य की अहम भूमिका वाली मराठी फिल्म ‘जाणिवा’ के ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद थे। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ”अगर महेश मांजरेकर इसका निर्देशन, सत्या इसमें अभिनय करे तो।
सलमान खान भविष्य में एक मराठी फिल्म जरूर बनाएँगे।
