वैसे तो हर मौसम हर महीना ही हमारे लिए हमारी त्वचा और बालो के लिए महत्वपूण है। लेकिन मौसम के अनुसार अपनी त्वचा, बाल और शरीर की देखभाल उनकी खूबसूरती को और बढ़ा देता हे। सर्दियो में ठंडी तेज़ हवाए और सुखा मौसम हमारे बालो को पूरी तरह से बेजान बना देता हे। बालो का नेचुरल आयल इस मौसम में इतना पर्याप्त नहीं होता की वो प्राकृतिक तौर पर बालो को खूबसूरत और मजबूत बना सके। तो चलिए कुछ घरेलु नुस्खे अजमा कर बालो की खूबसूरती सर्दियों में भी बढाई जाये।
ध्यान देने योग्य बाते –
1. बालो पर एक दम गरम टेम्परेचर नहीं प्रयोग करे। चाहे वो बाल सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग हो या चाहे बालो को स्टाइल करने के लिए स्टाइलिंग मशीन का उपयोग हो।
2. बालो को धोने के लिए नार्मल से थोडा गरम पानी ही प्रयोग करे। ज्यादा गरम पानी से बाल रूखे और रुसी होने के चांसेस काफी बढ़ जाते है।
3. बाहर जाने से पहले अगर हो सके तो अपने बालो को बांध कर रखे। एक पोनी टेल या चोटी बांध कर जाये। या फिर बालो को एक सिल्क स्कार्फ से ढक कर निकले।
4. एक अच्छी कंपनी की मॉइस्चराइजिंग क्रीम या हेयर सीरम अपने बालो पर प्रयोग करे।