पटना : सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत व्यक्तिगत अनुदान के तहत एवं अर्चना सोनी द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक” उसके जाने के बाद” का मंचन दिनांक 23 .04 .2018 को स्थानीय कालिदास रंगालय में किया गया इसी की दूसरी कड़ी में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सेमिनार का आयोजन राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सलिमपुरअहरा पटना में किया गया।
जिसमे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुगंधि कुमारी ने स्वच्छ्ता के बारे में बताया साथ ही विद्यालय के अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी बच्चों को साफ सफाई के बारे में बताया।अपने आस पड़ोस एवम मुहल्लों की साफ सफाई कैसे करे और लोगो के अंदर जागरूकता फैलाए स्वच्छ्ता अभियान के तहत।
इस आयोजन में विद्यालय परिवार से प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुगंधि कुमारी अन्य शिक्षक मीना देवी,सुधा देवी,विजयेंद्र कुमार,डॉ अरुण कुमार,सविता झा,डॉ शिवेंद्र कुमार,डॉ काशीनाथ झा उपस्थित थे।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ,शिक्षको एवं संस्था के सदस्यों ने मिलकर विद्यालय परिसर की साफ सफाई कर लोगो को जागरूक किया। इस सेमिनार का संचालन किया प्रभात पांडेय ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित थे संस्था के सदस्य विनय कुमार,परवीन कुमार ,रौशन कुमार एवं संस्था की सचिव निर्देशिका अर्चना सोनी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया।