सरकार ने 4 अक्‍तूबर से पेट्रोल और डीजल पर बेसिक उत्‍पाद शुल्‍क 2 रूपये प्रति लीटर कम करने का फैसला किया

सरकार ने 4 अक्तूrबर, 2017 से पेट्रोल और डीजल (ब्रांडेड और गैर-ब्रांडेड दोनों) पर बेसिक उत्पाद शुल्क  2 रूपये प्रति लीटर कम करने का फैसला किया है। सरकार ने यह फैसला कच्‍चे पेट्रोलियम तेल तथा पेट्रोल और डीजल के बढ़ते अंतर्राष्‍ट्रीय मूल्‍य के प्रभाव को कम करने और आम आदमी के हितों की रक्षा के लिए पेट्रोल और डीजल के बढ़ते खुदरा बिक्री मूल्‍य को कम करने के लिए किया है।petrol_660

उत्‍पाद शुल्‍क में इस कटौती से पूरे एक वर्ष में 26,000 करोड़ रूपये का और वर्तमान वित्‍त वर्ष के शेष हिस्‍से के दौरान करीब 13,000 करोड़ रूपये का घाटा होगा।

इससे पहले पिछले कुछ सप्‍ताहों के दौरान पेट्रोल और डीजल के मूल्‍यों में वृद्धि के कारण दिल्‍ली में पेट्रोल और डीजल का खुदरा बिक्री मूल्‍य 02 अक्‍तूबर 2017 को बढ़कर क्रमश: 70.83 रूपये प्रति लीटर और 59.07 रूपये प्रति लीटर हो गया। पेट्रोल और डीजल के मूल्‍यों में यह वृद्धि थोक मूल्‍य सूचकांक मंहगाई में दिखाई देने लगी थी, जो अगस्‍त, 2017 में बढ़कर 3.24 प्रतिशत हो गई, जबकि जुलाई, 2017 में यह 1.88 प्रतिशत थी। इसके कारण सरकार को इस संबंध में तेजी से फैसला लेना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *