सशस्त्र बलों के उप प्रमुखों को बलों की संचालनात्मक तैयारी सुनिश्चित करने लिए अतिरिक्त शक्तियां प्रदान की गई हैं। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रक्षा मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने कुछ श्रेणी की खरीद के लिए सेना के तीनों अंगों के उप प्रमुखों की शक्तियां बढ़ाने को मंजूरी दी है। इससे संचालनात्मक तैयारी सुनिश्चित की जा सकेगी। मंत्रालय ने कहा कि इससे ( अधिकार प्रदान करने से) सशस्त्र बलों के सेवा में रहने वाले उपकरणों की सेवा योग्यता के उच्च स्तर को बनाए रखने, गोला बारूद सहित अन्य चीजों की खरीद को लेकर क्षमता काफी बढ़ेगी। मंत्रालय ने कहा कि तीनों अंगों के उप प्रमुखों की शक्तियां ‘ सिंगल टेंडर इंक्वायरी’ ( एसटीई) और’ प्रोप्रराइटरी आर्टिकल सर्टिफिकेट’ ( पीएसी) श्रेणी के मामलों के लिए है। अधिकारियों ने कहा कि पीएसी के लिए 50 करोड़ रूपए की सीमा और एसटीई खरीद के लिए पांच करोड़ रूपए की सीमा लागू होगी।
सरकार ने दी सेना के तीन अंगों के उप प्रमुखों को ये अतिरिक्त शक्तियां
