बैंक यूनियनों के एक वर्ग की हड़ताल के कारण आज सरकारी बैंकों की तमाम शाखाएं या तो बंद रहीं या उनमें काम कामकाज नहीं हुआ | यूनियनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिन की इस हड़ताल का एलान किया था | इसमें यह मांग भी है कि वसूल नहीं हो रहे कर्जे के लिए बड़े अधिकारियों को उत्तरदायी ठहराया जाए | यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) की अपील पर इस हड़ताल से विभिन्न बैंकों की शाखाओं में धन के नकद जमा और निकालने तथा चेकों के कीलियरेंस का काम बुरी तरह प्रभावित हुआ है |
गौरतलब है कि यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) की अगुवाई में बैंक कर्मियों की यूनियनों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का एलान किया है |हड़ताल में निजी बैंक शामिल नहीं हैं |