पटना में सरकारी जमीन हड़पने के आरोप में दो विधायकों सहित 41 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उन पर यह आरोप है कि उन्होंने सरकारी जमीन पर स्थायी निर्माण कराया है।
पुलिस के अनुसार, बिहार स्टेट हाउसिंग को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के प्रभारी संपदा अधिकारी पीतांबर चौधरी के बयान के आधार पर पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में एक मामला दर्ज कराया गया है जिसमें आरोप लगाया गया है कि नेपाली नगर स्थित चन्द्रविहार कॉलोनी में फेडरेशन की 37 एकड़ जमीन है और इसकी कुछ जमीन पर विधायक, स्थानीय दबंग, सिपाही और दलालों ने कब्जा जमा लिया है।
आरोप लगाया गया है कि कब्जे वाली जमीन पर कई लोगों ने मकान भी बना लिया है। दर्ज मामले में बिहार में सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के एकमा विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह तथा वारसलीगंज के विधायक प्रदीप महतो को भी आरोपी बनाया गया है।
पटना के पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यवीर सिंह ने बुधवार को कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। छानबीन के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।