ओड़िशा : भुवनेश्वर में सम अस्पताल में कल शाम आग लग गयी | आग इतनी भयावह थी की उस आग में 22 मरीजों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं । यह ओड़िशा में किसी अस्पताल में हुई भयावह घटनाओं में से एक है । हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है जो 30 दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। माना जा रहा है कि सम अस्पताल की पहली मंजिल पर बने डायलिसिस वॉर्ड में बिजली शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी जो पास के सघन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) सहित अन्य जगह तक तुरंत फैल गई । सम अस्पताल में आग की घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे को त्यंत दुखद करार दिया ।
सम अस्पताल में लगी आग से 22 लोगों की मौत
