कुणाल गुप्ता
दलसिंहसराय मेन बाजार स्थित एक निजी विद्यालय परिसर में कला संस्कृति के संरक्षण व प्रोत्साहन हेतु सात दिवसीय निःशुल्क समर आर्ट कैम्प का आयोजन को विज़ुअल आर्ट फाउंडेशन दलसिंह सराय द्वारा किया गया है। समर आर्ट कैम्प का दूसरे दिन स्केचिंग,ड्राइंग व पेंटिंग के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया ।जिसमे दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लिया ।
साथ ही पेंटिंग की तकनीकी जानकारी प्रशिक्षुओं को फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष व पूर्व वार्ड पाषर्द चित्रकार मोहम्मद सुलेमान के द्वारा दिया जाता है । आपको बताते चले कि सुलेमान को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर कई सारे अवार्ड भी मिल चुके है ।
श्री सुलेमान ने बताया कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों को देखते हुए बच्चों में कलात्मकज्ञान को बढ़ाने व अर्जित करने का यह खास महीना है जिससे बच्चों में कला का ज्ञान बढाने में सहायक सिद्ध होता है साथ ही मन को एकाग्र करने में मदद मिलती है। यह समर आर्ट कैम्प से बच्चों में काफी खुशी दिखाई दे रहा है इसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बच्चे व बच्चियाँ हैं यह समर आर्ट कैम्प 24 से 30 मई तक आयोजित किया गया है।