नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर बिहार।
समस्तीपुर शहर से सटे मेथरापुर में एक लड़की घर मे अकेली थी तभी कपड़ा को इस्त्री करने के लिए आयरन को जोड़ा जोड़ते ही उसे करेंट लग गया | जिससे उसकी मौत हो गई | ये घटना कल सुबह की है,घर वाले को शाम में पता चला जब वो लोग घर पर आए दरवाजा अंदर से बंद था सभी लोग मिलकर दरवाजा को तोड़ा तो देखा लड़की मर चुकी थी, तभी पुलिश को सूचना दिया गया पुलिश आई कागजी करवाई के बाद देर रात लगभग 11 बजे पोस्टमार्टम कराया गया है लड़की का नाम अक्षरा कुमारी उम्र 19 वर्ष पिता जय प्रकाश महतो ग्राम+ पोस्ट मेथरापुर के रहने वाली थी |