मुंबई: बालीवुड की जानीमानी फिल्मकार पूजा भट्ट मॉडल डियांड्रा को लेकर दो फिल्म बनाने जा रही हैं। डियांड्रा ने सलमान खान के शो बिग बॉस में शिरकत की थी। डियांड्रा अब इस शो से बाहर हो गई हैं। पेशे से मॉडल डियांड्रा के पास दो फिल्में हैं जिन्हें पूजा भट्ट प्रोड्यूस करेंगी।
उन्होंने कहा कि मेरे पास दो फिल्में हैं जिन्हें पूजा भट्ट प्रोडयूस कर रही है। उन्होंने कहा एक फिल्म का निर्देशन सोनी राजदान करेंगी। फिल्म सितंबर और अक्टूबर में शुरू होने वाली थी लेकिन खुशकिस्मती से इसे फरवरी 2015 तक टाल दिया गया। फिल्मों में मेरा ये पहला कदम है। मैंने अपनी जिंदगी कभी प्लान नहीं की। जब भी मैंने प्लान किया वो खराब ही हुआ। तो मैं समय के साथ चलती हूं। देखते हैं कि आगे क्या होता है।