मुंबई: एक बार फिर बॉक्स ऑफ़िस के सुपरहीरो रजनीकांत सुपरस्टार साबित हुए | इस शुक्रवार रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘कबाली’ दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, जिससे कई बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड टूट रहे हैं। ‘कबाली’ अमेरिका में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरे नंबर की फ़िल्म बन गयी है क्योंकी पहले नंबर पर अभी भी एस एस राजामौली की फ़िल्म ‘बाहुबली’ टिकी हुई है।
‘कबाली’ के निर्माता दावा कर रहे हैं कि फ़िल्म ने सिर्फ़ हिन्दुस्तान में ही रिलीज़ के पहले दिन 250 करोड़ का बिजनेस कर लिया जिसमें 100 करोड़ की कमाई अकेले तमिलनाडु से आई है। ताज़ा आंकड़ों के हिसाब से ‘कबाली’ ने पहले तीन दिन में हिन्दुस्तान से 123 करोड़ कमाए और विदेशी बॉक्स आफ़िस से 87 करोड़, यानी पहले तीन दिनों में ‘कबाली’ 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई और 210 करोड़ पर जा पहुंची।
