सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु यादव ने दुष्कर्म के आरोपी को मोवलीचिंग का शिकार होने से बचाया, समझा बुझाकर भीड़ को कराया शान्त

सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु यादव ने, बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को, मेडिकल टेस्ट करवाने के दरम्यान, मोवलीचिंग का शिकार होने से बचाया।

शिवहर :- कल रात हिरम्मा थाना क्षेत्र की 10 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी कलाम अंसारी का मेडिकल टेस्ट कराने के लिए शिवहर पुलिस ने उक्त आरोपी एवं पीड़ित लड़की को शिवहर सदर अस्पताल भेजा था। जहां से लड़की को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं आरोपी का मेडिकल टेस्ट चल रहा था।

तब तक अस्पताल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए एवं आरोपी को जनता के हवाले करने की मांग करने लगे। मौके पर पर्याप्त पुलिस फोर्स भी मौजूद नही थी। एक समय ऐसा भी आया जब काफी संख्या में लोग अस्पताल के अंदर घुसकर आरोपी को खींचकर बाहर लाने लगे। मौके पर तैनात पुलिस बल के चेहरे पर हवाईयां उड़ने लगी। लेकिन तभी शिवहर कोर्ट में डियूटी में तैनात सब इंस्पेक्टर अभिमन्यु यादव मौके पर पहुंचे एवं आरोपी को लोगों से बचाया एवं लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि पीड़िता के साथ न्याय होगा एवं आरोपी को कानून दण्डित करेगा। बतातें चले कि अभिमन्यु यादव पूर्व में शिवहर थाने में पोस्टेड थे उस दौरान से ही दोस्ताना व्यवहार के कारण उनकी युवाओं एवं लोगों में काफी पैठ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *