सहरसा में छठ घाट की सफाई के दौरान तालाब में डूबने से छह बच्चों की हुई मौत। यह सभी बटरहा मोहल्ले के निवासी हैं। इसकी सूचना के बाद अस्पताल में परिजनों व आसपास के काफी लोग जुटे हैं। डीएम और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। उधर, सरकार की तरफ से मृत बच्चों के परिजनों को ढाई लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है। विधायक आलोक रंजन और अब्दुल गफूर ने सीएम से बात करने के बाद यह जानकारी दी। यह हादसा सहरसा नगर थाना क्षेत्र के बटराहा मुहल्ला स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे स्थित तालाब में हुआ। सभी बच्चे तालाब के किनारे छठ घाटों का निर्माण कर रहे रहे। ये बच्चे शर्मा और राम टोला के रहने वाले थे। लोगों को आशंका है कि यहां कुछ और बच्चे भी डूबे हैं। डूबे बच्चों की तलाश में गोताखोर लगे हुए हैं। घटनास्थल पर डीएम, एसपी, सीओ और नगर थानाध्यक्ष कैंप कर रहे हैं। स्थानीय विधायक आलोक रंजन ने भी यहां पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।
सफाई के दौरान तालाब में डूबने से छह बच्चों की मौत
