मुंबई :सनी लियोन की एक पहेली लीला भले ही सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचा रही हो। लेकिन इसके बावजूद सनी लियोन को लगता है कि उन्हें भविष्य में कभी कोई अवॉर्ड नहीं मिलेगा। सनी ने कहा कि लोग मुझे यहां पसंद नहीं करते हैं और साथ ही वे यह भी नहीं चाहते कि मैं कोई अवॉर्ड जीतूं। जो मेरा बैकग्राउंड रहा और मैं जो हूं उस वजह से मुझे नहीं लगता कि मुझे कोई अवॉर्ड दिया जाएगा। सनी के मुताबिक इंडस्ट्री में ऐसे कितने लोग हैं जो मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं करते और वे यह भी चाहते हैं कि मैं किसी बड़े समारोह का हिस्सा न बनूं।
सनी ने यह स्वीकार किया कि वह अवॉर्ड फंक्शन में जाना चाहती हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों से वह जुड़ सकें। सनी ने आगे कहा कि उन्हें अच्छा लगता है जब लोग अवॉर्ड जीतते हैं। मैं किसी के अवॉर्ड जीतने पर जलन महसूस नहीं करती हूं। सनी ने कहा कि जो फिल्म मैं ने देखी होती हैं जब वह अवॉर्ड जीतती है तो मुझे ज्यादा खुशी होती है। कंगना की फिल्म क्वीन को अवॉर्ड मिलने पर भी सनी बेहद खुश हुईं थी। सनी ने कहा कि मैंने कंगना की फिल्म देख रखी थी और जैसे ही इस फिल्म को अवॉर्ड मिला, मैं बहुत खुश हुई।