सनातन गौरव दिवस मानाने को लेकर, तैयारी जोरो पर

आगामी 11 जुलाई 2018 को आयोजित पुरी पीठ के द्वारा देश सनातन गौरव दिवस मानाने को लेकर, अब तैयारी जोरो पर है | इस वर्ष पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का 75 वीं जन्मदिवस को सनातन गौरव दिवस के रूप में मनाने को लेकर पीठ के सदस्यों ने अपनी कमर कस ली है | विगत 27 व 28 मई को बिहार पीठ से कई सदस्यों ने गुरु जी का पैत्रिक गावं हरिपुर बख्शी टोल जा कर समारोह को सफल बनाने हेतु व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया | साथ ही सदस्यों ने जिलाधिकारी से कार्यक्रम की रूपरेखा व सहयोग के लिये मुलाकात की | डी एम ने उपरोक्त कार्यक्रम के लिये पूरी सहयोग देने की बात कहीं उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम मधुबनी में होना , गौरव की बात होगी | महराज जी के जन्म स्थल पर पीठ के सदस्यों नें बैठक कर कर्यक्रम कको लोगो सेसफल बनाने हेतु विचार-विमर्श किया| जिसमें घर-घर में दीप जलाने,वृक्षारोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रुध्राभिशेक एवं कई तरह की पर कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया है| बैठक में उपस्थितशंकराचार्य पीठ पूरी के आनन्द वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रोफेसर डॉ इंदिरा झा, बिहार पीठ के संरक्षक प्रभाष चंद्र झा पीठ के प्रचार मंत्री एवं गौरव दिवस के संयोजक शैलेश तिवारी एवं बैठक में मौजूद लगभग सौकड़ो लोगों ने पुरे जोश के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहमती जाहिर की और भरोषा दिलाया की इस कार्यक्रम से देश ही नहीं बल्कि दुनिया में सनातन धर्म का संदेश स्थापित होगा | तैयारी को लेकर बिहार, पीठ के लोगों ने दूसरी बैठक महराज श्री के गाँव एवं दरभंगा में 03 जून को आयोजित हुआ | गौरतलब हो किबिहार के धरती के जन्में पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वती जी महाराज का जन्मदिवस को सनातन गौरव दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया है। आगामी 11 जुलाई 2018 आषाढ़ कृष्ण त्रियोदशी तारीख को उस दिन लोग एक जगह इकट्ठा होकर उत्सव मनाएंगे। 11 जुलाई को सभी घरों में दीपक जलाई जाएगी तथा दीपक जलाकर नकारात्मक ऊर्जा को रोका जाएगा एवं वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम किया जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *