ग्रीन लाईट प्लानेट इण्डिया लिमिटेड (सनकिन्ग) द्वारा प्रायोजित अण्डर 22 टैलेन्ट सर्च क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच मे एनखान की टीम ने खजूरी की टीम पर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की |
एनखान की टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया और प्रतिद्वन्दी टीम को शानदार तरीके से पराजित किया | खजूरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर मे 62 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गयी | जवाब में एनखान की टीम ने शुरूआत से हीं बढ़त बनाते हुए महज 10 ओवर 3 बॉल में हीं लक्ष्य को प्राप्त कर लिया |
प्रतियोगिता के सफल आयोजन मैं प्रायोजक ग्लोबल इन्स्टीच्यूट ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नोलोजी, सेंट लॉरेन्स स्कूल शाहपुर, आर्या रेमेडिज प्रा० लि० की महत्वपूर्ण भूमिका है