महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने एक समय अपने साथ टीम में रहे मुंबई के दिग्गज बल्लेबाज अमोल मजूमदार की ट्विटर पर जमकर तारीफ की है। मजूमदार ने गुरुवार को क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। सचिन के अलावा भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी मजूमदार की तारीफ की है।
तेंडुलकर ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘अमोल के जज्बे ने छाप छोड़ी और बल्लेबाजी ने प्रभावित किया। आपको शुभकामनाएं और संन्यास लेने वाले क्रिकेटरों के क्लब में आपका स्वागत।’ पहली बार मजूमदार की कप्तानी में ही मुंबई की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले रोहित ने भी उनके संन्यास पर ट्वीट किया।
रोहित ने लिखा, ‘मुंबई क्रिकेट के हीरो अमोल मजूमदार ने संन्यास ले लिया और पीछे छोड़ गए शानदार रेकार्ड। वह हमेशा अपना सब कुछ खेल के लिए झोंक कर खेले, उनके लिए सम्मान।’