पटना-केंद्र सरकार के चार साल पूरा होने पर ‘संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत भाजपा नेताओं का राज्य के गणमान्य लोगों से मिलने-जुलने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सांसद व बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव और बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कई प्रमुख लोगों से मिलकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। भाजपा नेताओं ने मिलने वाले लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियों की एक पुस्तक भी भेंट की। रविशंकर प्रसाद सुपर-30 के संचालक आनंद कुमार से मिलकर सरकार की उपलब्धियों की पुस्तक भेंट की और डिजिटल इंडिया की कल्पना बताई। वह क्रांतिकारी भगत सिंह के सहयोगी बटुकेश्वर दत्त की पुत्री भारती से मिले और उन्हें भगत सिंह की जेल डायरी दी। श्री प्रसाद से मुलाकात में देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पौत्री तारा सिन्हा ने इच्छा जताई कि एक बार प्रधानमंत्री बिहार विद्यापीठ और महिला चरखा समिति आएं। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिया कि वे इसके लिए प्रयास करेंगे। इस दौरान भाजपा कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, राजेश कुमार, कृष्ण मोहन शर्मा, अरुण माइकल, राजकुमार साहनी व अमरनाथ श्रीवास्तव मौजूद रहे। दूसरी ओर, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पूर्व डीजीपी अभयानंद से मिले। उन्हें सरकार के कामकाज का बुकलेट सौंपा और उनके फीडबैक व सलाह- सुझाव को सुना। मुलाकात में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष देवेश कुमार, विधायक मिथिलेश तिवारी, अरविन्द कुमार सिंह व कुमार क्रांति यादव मौजूद रहे।
Related Posts
दिल्ली में तीन बहनों ने भूख से दम तोड़ा, महिला आयोग और केजरीवाल सरकार ने लिया संज्ञान
नई दिल्लीः दिल्ली में तीन बच्चियों के भूख के कारण मौत का मामला सामने आ रहा है. यह घटना दिल्ली…
भीषण गर्मी और हीट वेब की वजह से पटना DM ने दिया आदेश, पढ़िए कब तक रहेगी स्कूलों में छुट्टी
पटना जून के अंतिम सप्ताह आने के बावजूद भी गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। राजधानी पटना…
पटना: महात्मा गांधी सेतु की रेलिंग तोड़ कर गंगा में गिरी स्कॉर्पियो
पटना : महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 36-38 के पास पुल की रेलिंग तोड़ कर स्कॉर्पियो नदी में गिर…