संगीता तिवारी और राकेश मिश्रा अभिनीत भोजपुरी फिल्म ‘सुपरस्टार राधे रंगीला’ बन कर तैयार है । इसमें राकेश मिश्रा का एक्शन और अखारे के दंगल को दिखाया गया है, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि फिल्म एक्शन पैक्ड होने वाली है। अभी हाल ही में ‘सुपरस्टार राधे रंगीला’ के बारे में फिल्म के निर्देशक राम जे. पटेल ने फिल्म को इंटरटेनिंग बताया था। बता दें कि यह फिल्म राधेश्याम के. आर. पी. फिल्म विजन और अरूण दुबे के श्रीसदगुरू एंटरटेमेंट हाउस के बैनर तले बनी है।
वहीं, ‘सुपरस्टार राधे रंगीला’ को लेकर अभिनेत्री संगीता तिवारी इन दिनों काफी एक्साटेड हैं, क्योंकि वे खुद भी इस फिल्म का माउथ प्रोमोशन करते नजर आ आती हैं। इस दौरान उन्होंने ‘सुपरस्टार राधे रंगीला’ को बेहद महत्वपूर्ण फिल्म बताया और कहा कि इस फिल्म में काम करके मुझे काफी मजा आया। इसकी कहानी ही कुछ ऐसी है कि किसी का भी दिल आ जाये। मैंने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत भी की थी और मुझे पूरा भरोसा है कि यह दर्शकों को भी खूब पसंद आयेगी।
इस फिल्म में संगीता तिवारी राकेश मिश्रा के अपोजिट है , जिनकी केमेस्ट्री सेट पर काफी जमी। ऐसा कहना है खुद संगीता का। उन्होंने कहा कि राकेश मिश्रा का अभिनय लाजवाब है। मुझे उनके साथ काम करके खूब मजा आया। सेट पर हमने जमकर मस्तियां भी की। उनके सबसे अच्छी ये है कि वे जब कैरेक्टर में होते हैं, उसमें ही पूरी तरह से खो जाते हैं। और जब मस्ती के मूड में होती हैं, तब बिंदास रहते हैं। सेट पर हमारी केमेस्ट्री लोगों को खूब पसंद आई है।
उन्होंने बताया कि फिल्म ‘सुपरस्टार राधे रंगीला’ में गाने बेहद खूबसूरत और सुरीले हैं। गाने में संगीत मशहूर संगीतकार मधुकर आनंद ने दिया है, गाने के बोल प्यारे लाल, आजाद सिंह और श्याम देहाती ने लिखे हैं। फिल्म में राकेश मिश्रा ,अमरीश सिंह ,संगीता तिवारी ,राधेश्याम,इनू श्री,आनंद मोहन पांडेय,इसराइल खान,सुनील दत्त पांडेय,ग्लोरी मोहन्ता ,अरूण दुबे,भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।फिल्म की पूरी शूटिंग गुजरात और मुंबई में की गई है ! वहीं, ”सुपरस्टार राधे रंगीला’’ के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। जिन्होंने बताया कि फिल्म के निर्माता रामकरन गौड़ ,राधेश्याम गौड़ ,सह निर्माता अरुण कुमार दुबे ,कैमरामैन साहिल अंसारी ,एक्शन परवेज खान, एडिटर अभिषेक श्रीवास्तव ,कोरियोग्राफी रिकी गुप्ता ,अशोक मयंक व संतोष सर्वदर्शी का है। फिल्म अच्छी बनी है और उम्मीद है कि लोगों को भी खूब पसंद आयेगी।