पटना 20.07.2017, श्री रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे। उन्हें 66 फीसदी वोट मिले हैं वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 34 फीसदी वोट मिले हैं। राष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए के उम्मीदवार कोविंद ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को तीन लाख 34 हजार 730 वोट के अंतर से पराजित किया। कोविंद को 65.65 फीसदी मत मिले जबकि मीरा कुमार को 34.35 फीसदी मत ही हासिल हो सके।
राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार रहीं मीरा कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी रामनाथ कोविंद की जीत पर बधाई दी और कहा कि ‘इस चुनौतीपूर्ण समय में यह निर्वाचित राष्ट्रपति की जिम्मेदारी हैं कि वह संविधान की सुरक्षा करें।’
जीत के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और ट्विटर पर लगातार कई तस्वीरें शेयर की। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कोविंद के साथ.साथ मीरा कुमार को भी उनके जज्बे और आत्मविश्वास के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा कि मीरा कुमार को उनके कैंपेन के लिए बधाई। हम सबको उनपर गर्व है। पीएम मोदी ने रामनाथ के साथ अपनी 20 साल पुरानी तस्वीर शेयर की।
सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने श्री कोविन्द को बधाई दी। बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।