श्रीलंका के कैंडी जिले में दो विशेष समुदाय में झड़प के एक दिन बाद सांप्रदायिक हिंसा पर काबू पाने के लिए 10 दिन के लिए आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी आज सरकार के प्रवक्ता ने दी। जगह-जगह सेना की तैनाती भी की गई है। श्रीलंका में दोनों समुदायों के बीच पिछले एक साल से तनाव बढ़ता जा रहा है। कुछ विशेष समुदाय वाले दूसरे समुदाय के लोगों का श्रीलंका में मौजूदगी का भी विरोध रह रहे हैं। सरकार के प्रवक्ता दयासिरी जयसेकरा ने बताया कि सांप्रदायिक दंगों को देश के अन्य हिस्सों में फैलने से रोकने के लिए मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में देश में 10 दिन के लिए आपात स्थिति घोषित करने का फैसला किया गया है। इसके अलावा फेसबुक के जरिये हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया गया है। कैंडी में भीड़ द्वारा दुकान जलाए जाने के बाद मौके पर सुरक्षा बलों को भेज दिया गया और कर्फ्यू लगा दिया गया।
विज्ञापन