
पटना :- मूल रूप से छपरा निवासी श्रीमती वर्षा (ख्यातिलब्ध ज्योतिषाचार्य )को ज्योतिष विश्व विद्यापीठ ओमकारेश्वर(मध्य प्रदेश )द्वारा डाक्टरेट की उपाधि गोल्ड माडल के साथ प्रदान की गयी है | वर्तमान समय में ज्योतिष विषय पर शोध करने वाली वर्षा पटना के बोरिंग रोड में भाग्योदय ज्योतिष केंद्र का सञ्चालन भी करती है | साथ ही साथ अन्धविश्वाश उन्मूलन पर राज्य व्यापी अभियान की भी सहभागी है | ग्रह नक्षत्रो के माध्यम से मानवीय समस्यों का निदान करने वाली वर्षा को पूर्व में कई राष्ट्रीय व अंतर रास्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त हो चुके है |