पटना 03 नवम्बर 2017:

मुख्यमंत्री ने प्रस्तुतीकरण देखने के उपरांत आवश्यक दिशा -निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गर्ल्स आई0टी0आई0 में हॉस्टल, चहारदीवारी, शौचालय, मेस की व्यवस्था निश्चित रूप से रहनी चाहिये। प्रत्येक जिले में खुलने वाले आई0टी0आई0 के प्रगति के बारे में भी आवश्यक निर्देश दिए। श्रम संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा ने भी इस संबंध में अपने सुझाव दिए।
बैठक में प्रधान सचिव श्री अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त श्री शिशिर सिन्हा, प्रधान सचिव श्रम संसाधन श्री दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अतीश चन्द्रा, मुख्यमंत्री के सचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, विशेष सचिव श्रम संसाधन श्री पंकज कुमार पाल, अपर सचिव श्रम संसाधन श्रीमती असीमा जैन सहित श्रम संसाधन विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
ADV.
