शेखपुरा : अरियरी के कसार सहायक थाना मुख्यालय में संचालित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के प्रबंधक का गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने अपहरण कर लिया. हादसे के बाद पीड़ित परिजन जब शेखपुरा एसपी आवास पहुंचे ही थे कि उनके परिजनों को धमकी भरा फोन भी आ गया. इसके बाद एसपी से मिले बगैर ही परिजन बैरंग वापस लौट गये. अपहृत शाखा प्रबंधक नालंदा जिले के मोहनपुर के दामन खंधा निवासी जयदेव प्रसाद के पुत्र बताये जाते हैं.घटना के संबंध में ग्रामीण बैंक के को-ऑर्डिनेटर आरके चौधरी ने बताया कि घटना की शाम वे अपनी शाखा से 5:10 बजे निजी दो पहिया गाड़ी से घर लौट रह थे. इसी बीच, अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. देर शाम जब अपहृत शाखा प्रबंधक अपने गांव वापस नहीं लौटे, तब करीब 8:00 बजे से परिजन ने खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान परिजनों ने लोगों से संपर्क कर अपहृत प्रबंधक की जानकारी लेने का काफी प्रयास किया. इस दौरान आधा दर्जन वाहनों से अलग-अलग दिशाओं में परिजनों ने घंटों खोजबीन की. साथ ही शेखपुरा एसपी को सूचना दी.को-ऑर्डिनेटर ने बताया कि घटना को लेकर एसपी दयाशंकर से मिलकर स्थिति से अवगत कराया गया है. मौके पर एसपी ने अपहृत शाखा प्रबंधक के गृह थाना क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कराने की भी सलाह दी है. साथ ही परिजनों की सुविधानुसार कसार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने पर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, अपहृत के मोबाइल फोन ट्रेस के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के करीब 15 घंटे बाद अपहृत का कोई सुराग नहीं मिल सका है. घटना के बाद बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा शुक्रवार को खुली, लेकिन कारोबार पूरी तरह प्रभावित रहा. घटना के मद्देनजर बैंकर्स खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. साथ ही बैंककर्मियों ने अपहृत की अविलंब बरामदगी के लिए एसपी से मांग की है. इस संबंध में एसपी दयाशंकर ने कहा कि सूचना के आधार पर अपहृत का अंतिम लोकेशन नवादा के खराठ के समीप देखा गया है. घटना में नवादा, नालंदा एवं शेखपुरा पुलिस संयुक्त रूप से अपहृत की तलाश में जुटी है. जल्द ही परिणाम सामने आ जायेंगे. परिजनों द्वारा अभी तक लिखित रूप से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है.
Related Posts
चिराग पासवान ने कहा नीतीश कुमार हताश, लोजपा- भाजपाबनाएगी सरकार
पटना:– बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग कल होने वाली है. साथ ही सभी सियासी दलों के बीच…
मोतिहारी: भाजपा जिलाध्यक्ष की बैठक, लोकसभा चुनाव को लेकर विधानसभा प्रभारियों की हुई नियुक्ति
रिपोर्ट: सुबोध कुमार पूर्वी चंपारण, रक्सौल:- भारतीय जनता पार्टी जिला के अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव हेतु…
जयनगर में एनडीए के कार्यकताओं के द्वारा मंत्री और विधायक का अभिनंदन समारोह का आयोजन
मधुबनी :- जयनगर में खजौली विधानसभा के एनडीए के कार्यकताओं के द्वारा जयनगर के पुराने नगर पंचायत परिसर में बिहार…