![shivika-namit](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/Shivika-Namit-200x300.jpg)
ये सीन उन्हें फिल्मों में ही देखने को मिलेंगे
उन्होंने ये भी कहा कि अगर इन तस्वीरों को देखकर लोगों को लगता है कि हमारी कमेस्ट्री अच्छी है, तो मैं मानता हूं कि उन्हें फिल्म भी अच्छी लगेगी। क्योंकि ये सीन उन्हें फिल्मों में ही देखने को मिलेंगे। वहीं, शिविका दीवान ने भी कहा कि अफवाहों पर वो ध्यान नहीं देतीं। जिस फोटो पर लोग चर्चा कर रहे हैं, वो उनकी फिल्म की ही है। उन्होंने कहा कि अब जब सबको ऑन स्क्रीन हमारी फोटो पसंद आ रही है, तो अभिनय को भी वे जरूर पसंद करेंगे।
![shivika](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/Shivika-200x300.jpg)
नमित ने अभिनय करियर की शुरूआत भोजपुरिया सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के साथ की थी
बता दें कि कभी एसिसटेंट डायरेक्टर रह चुके नमित तिवारी ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत भोजपुरिया सुपरस्टार खेसारीलाल यादव के साथ की थी, तो शिविका दीवान ने दूसरे सुपर स्टार पवन सिंह के साथ। वहीं, नमित पवन सिंह के साथ भी भोजपुरी स्क्रीन पर नजर आ चुके हैं। अब वे दोनों दिव्य शक्ति इंटरटेंमेंट और मरूती फिल्म्स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘नथुनिये पे गोली मारे 2’ में नजर आ रहे हैं, जो पुलिस भर्ती घोटाले पर आधारित है। इस फिल्म में एक बात और खास है कि नमित तिवारी ने एक बार फिर निर्माता – निर्देशक अजय श्रीवास्तव साथ काम किया है।
नमित के फिल्मी सफर के बारे में उनके पर्सनल पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि नमित को दमदार कैरेक्टर और इंटरटेनिंग स्क्रिप्ट पर काम करना अच्छा लगता है। अभिनय से पहले बतौर एसिस्टेंट डायरेक्टर उन्होंने 12 भोजपुरी, 2 हिंदी और 4 टीवी सिरियल्स किये। इसलिए उन्हें ये पता होता है कि दर्शकों को क्या पसंद आने वाली है, क्या नहीं। नमित के पास ये एक बड़ा एडवाटेंज है।
विज्ञापन
![arthav-web](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/Arthav-Web-300x184.jpg)
विज्ञापन
![giit-web](https://biharpatrika.in/wp-content/uploads/GIIT-Web-300x202.jpg)