पटना : शिवा हॉस्पिटल के व्यवस्थापकों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमारे हॉस्पिटल की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. शिवा हॉस्पिटल जो सरकार एवं मेडिकल काउन्सिल ऑफ़ इंडिया द्वारा दिए गए निर्देशानुसार चल रहा है, जो कि रजिस्टर्ड चिकित्सक (स्पेशलिस्ट एवं सुपरस्पेशलिस्ट) के देखरेख एवं उनके द्वारा मरीजों का इलाज किया जाता है. यह अस्पताल एक कार्पोरेट अस्पताल के कैटेगरी में आता है जिसके अंतर्गत करीब पैंतीस सरकारी एवं गैर सरकारी संस्था से जुड़ा है. शिवा हॉस्पिटल (A Unit of Sri Shiva Health Care Pvt.Ltd.) बिहार सरकार द्वारा निबंधित है.
प्रेस कांफ्रेंस में शिवा हॉस्पिटल पटना के व्यवस्थापक चिकत्सक डॉ. सतेन्द्र कुमार (M.S,M.Ch), डॉ. राजीव कुमार (M.S), डॉ. नविन कुमार (D.C.H,M.D), डॉ. सुदीश कुमार (M.B.B.S,MNAMS,DNB), डॉ. प्रियादर्शी रंजन (M.S,M.Ch), डॉ. शशि भूषण कुमार (M.B.B.S,M.D), डॉ. प्रभात रंजन (M.S), डॉ. रवि कुमार सिन्हा (M.B.B.S,) और डॉ. अभिषेक कुमार (M.B.B.S,DA) ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा हॉस्पिटल को बदनाम करने की साजिश की जा रही है, साथ ही अपराधियों द्वारा धमिकयां भी मिल रही है.
आगे, उन्होंने कहा कि शिवा हॉस्पिटल अनुभवी एवं कुशल चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ (B.Sc Nursing, GNM & ANM) द्वारा संचालित है. मरीजों के लिए चौबीस घंटे भोजन की सुविधा अस्पताल द्वारा दी जाती है. अस्पताल में कंसल्टेंट डाइटीशियन द्वारा डाइट-चार्ट प्रतिदिन तैयार किया जाता है. चौबीस घंटे इमरजेंसी एवं वार्ड में डॉक्टर की सुविधा उपलब्ध रहती है. हमारे यहाँ आई.सी.यू. में एयर हैन्डलिंग यूनिट की व्यवस्था है जो इन्फेक्शन को कम करने में मदद करता है. आई.सी.यू. चौबीस घंटे एनेस्थेटिस्ट एवं फिजीशियन की देखरेख में चलता है. हमारे यहाँ ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एक प्लांट भी लगा है जिसके द्वारा पाईपलाईन से हरेक जगह (वार्ड, आई.सी.यू.) ऑक्सीजन पहुँचाया जाता है. इस व्यवस्था की देखरेख करने के लिए दो-दो लोग हरेक सिफ्ट में तैनात है. उन्होंने कहा कि हमारे हॉस्पिटल में मरीजों पर खास तवज्जों दिया जाता है. डाइरेक्टर का कहना है कि हमारे शिवा हॉस्पिटल में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध है जो संस्था द्वारा पूर्ण-रूप से परिपूर्ण है. अन्य प्रमाण पत्र संलग्न है.
ADVRT.