शिवहर– लोकसभा चुनाव को लेकर छठे चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरु हो गया। मतदान शुरु होने के कुछ ही देर बाद शिवहर लोकसभा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आयी। मतदान जैसी ही शुरू हुआ कि डुमरी कटसरी प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 275 पर एक सिपाही के रायफल से गोली चल गयी।
रायफल से निकली गोली एक पोलिंग अधिकारी के पेट में जा लगी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। गोली फायर होते ही उक्त मतदान केन्द्र पर भगदड़ मच गयी। घायल मतदान अधिकारी की प्राथमिक चिकित्सा शिवहर के एक निजी अस्पताल में करायी गयी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।
गंभीर रूप से घायल मतदान अधिकारी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। गंभीर रुप से घायल मतदान अधिकारी का नाम शिवेंद्र किशोर बताया जा रहा है जो सीतामढ़ी जिले के महुआ गोट बाजीपुर थाना बाजपट्टी निवासी सहायक शिक्षक हैं।
गोली चलने और अफरातफरी मच जाने के कारण डुमरी-कटसरी के ऊक्त मतदान केंद्र पर मतदान कार्य महज कुछ देर के लिए बाधित भी हो गया था लेकिन बाद में मतदान कार्य सुचारू हो गया।