शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर

14-01-2018

shilpa-shinde-1507113400-lbकयासों और 18 कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए शिल्पा शिंदे बिग बॉस 11 की विनर बन चुकी हैं। बिग बॉस के 105 दिन के सफर में शिल्पा काफी मजबूत पार्टिसिपेंट बनकर उभरीं। इस शो में कई उतार-चढ़ाव के बीच शिल्पा ने बखूबी गेम खेला, साथ ही उनके सपॉर्टर्स ने भी उनका खूब साथ दिया। फिनाले तक पहुंचे चार प्रतिभागियों में उनका मुकाबला हिना खान, पुनीश शर्मा और विकास गुप्ता से था। खबरों की मानें तो पुनीश और विकास फिनाले के पहले ही बिग बॉस की ऑफर मनी लेकर एग्जिट कर गए थे। इसके बाद उनका मुकाबला सीधा टेलिविजन की लोकप्रिय बहू अक्षरा यानी हिना खान से रहा।

shilpa-shinde-620x400शिल्पा ने बिग बॉस 11 के पहले वीक में ही अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। इसके बाद उनकी लोकप्रियता और फैन फॉलोइंग धीरे-धीरे बढ़ती रही। बता दें कि शिल्पा टीवी शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी का लीड किरदार निभाकर लोगों के बीच पहले ही लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं।

एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी टीवी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ से देश भर में पॉपुलर हुईं शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस हाउस में और घर के बाहर लाखों दर्शकों के दिल जीते।

shilpa-shindeआपको याद होगा एंड टीवी पर प्रसारित होने वाले शो से शिल्पा शिंदे को बाहर कर दिया गया था और यह बात शिल्पा को बहुत नागवार गुजरी थी। उनका ऐसा मानना था कि जिस शो की पॉपुलैरिटी उनके नाम पर थी, जिस शो को उन्होंने बनाया था उन्हें उसी शो से बाहर कर दिया गया था। शिल्पा जब बिग बॉस 11 के स्टेज पर पहुंची तो उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि जिसे वह अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानती हैं उसके साथ उन्हें बिग बॉस हाउस में इतना लंबा वक्त बिताना पड़ेगा।

खबरों के मुताबिक, चैनल से जुड़े लोग जिनमें विकास गुप्ता भी शामिल हैं, उनसे अनबन के चलते उन्होंने शो छोड़ा था। हालांकि, शो के दौरान शिल्पा पर आरोप लगे कि वह टास्क पूरा करने में ऐक्टिव नहीं दिखीं और किचन में ज्यादा वक्त बिताया।

विकास गुप्ता की टीम ने इस बात को लेकर शिल्पा पर निशाना भी साधा लेकिन बाहर उनकी पीआर मशीनरी ने जबरदस्त काम किया। शिल्पा को जनता का भी भरपूर सपॉर्ट मिला। शिल्पा शो में पहले वीक से ही स्ट्रैटेजी के साथ काम कर रही थीं और उन्होंने विकास गुप्ता के साथ अपने झगड़े पर भी फुटेज लिया।

 

विज्ञापन

giit-vacancy-2018

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *