टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (55) और सुरेश रैना (28) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 68 रन की उपयोगी साझेदारी की बदौलत भारत ने त्रिकोणीय ट्वंटी-20 सीरीज निदहास ट्राफी के अपने दूसरे मैच में गुरुवार को बांग्लादेश को आठ गेंद शेष रहते छह विकेट से करारी शिकस्त दिया। आपको बता दे की टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन पर रोक दिया और फिर 18.4 अोवर में चार विकेट पर 140 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। मेजबान श्रीलंका से पहले मुकाबले में पांच विकेट से हारने के बाद भारत ने यहां बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। शिखर ने सीरीज में अपना लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी पहले मैच में 90 रन की जबरदस्त पारी खेली थी और इस मैच में भी 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। शिखर ने अपने करियर का छठा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 43 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की बदौलत शानदार 55 रन बनाए। रैना ने 27 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के सहारे 28, कप्तान रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17, रिषभ पंत ने आठ गेंदों एक चौके के बदौलत सात, मनीष पांडे ने 19 गेंदों तीन चौकों के दम पर नाबाद 27 और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने नाबाद दो रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए रूबैल हुसैन 24 रन पर दो विकेट, मुस्ताफिजुर रहमान ने 31 रन पर एक और तस्कीन अहमद ने 28 रन पर एक विकेट हासिल किया। इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (38 रन पर तीन विकेट) और विजय शंकर (32 रन पर दाे विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 139 रन पर रोक दिया अाैर फिर 18.4 ओवर में चार विकेट पर 140 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
Related Posts
भारत आज टोक्यो पैरालिम्पिक्स 2020 में अपना अभियान शुरू करेगा
भारत आज तोक्यो पैरालिम्पिक्स 2020 में अपना अभियान शुरू करेगा। पैरा टेबल-टेनिस खिलाड़ी सोनल पटेल और भाविना पटेल अपनी-अपनी श्रेणियों…
सनकिन्ग द्वारा प्रायोजित अण्डर 22 टैलेन्ट सर्च क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच मे एनखान की टीम ने खजूरी की टीम पर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की
ग्रीन लाईट प्लानेट इण्डिया लिमिटेड (सनकिन्ग) द्वारा प्रायोजित अण्डर 22 टैलेन्ट सर्च क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच मे एनखान की…
बिहार क्रिकेट रणजी ट्रॉफी का रिकॉर्डधारी बल्लेबाज इंद्रजीत कुमार
आज हम आपको बताने जा रहे हैं बिहार के उभरते खिलाडी इन्द्रजीत के बारे में। इन्द्रजीत को विगत 18 वर्ष…