शिक्षा ही जब क्रांति ला सकती है, तो चार दिवारी में क्यों !

पटना -: बोरिंग रोड के एस० के० पूरी पार्क में Rebel Spoken English के डायरेक्टर कुमार कन्हैया ने आउटडोर क्लास नियमित रूप से लेना शुरू कर दिया। सप्ताह में दो दिन आउटडोर क्लास का आयोजन किया जाता है। एक दिन गुरुवार सुबह सात बजे से गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के पास और दूसरा हर शनिवार शाम में चार बजे से।

इस क्लास का मकसद न केवल युवाओं को आत्मविश्वासी बनाना है बल्कि बिहारीयों के प्रति जो पूरे देश में लोगो की मानसिकता है वो बदली जाए।

ये क्लास में सारे बच्चे एक दूसरे से सवाल जवाब करते और अपने स्किल को बढ़ाते हैं। सेकड़ो बच्चो के होने से क्लास का माहौल काफी आकर्षक होता है साथ ही एक सुखद अनुभव का एहसास कराता है की सार्वजनिक जगह सिर्फ घूमने-मस्ती करने के लिए नही बल्कि यहां अनुशासन में भी की जा सकती है।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *