शाजिया और गोपीनाथ ने छोड़ा ”आप” का दामन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के जेल में होने के दौरान पार्टी की वरिष्ठ नेता शाजिया इल्मी के पार्टी से इस्तीफा देने के फैसले पर अफसोस जताया है और उम्मीद जताई है कि उनकी कभी न कभी पार्टी में वापसी होगी।

आप के वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने माना कि शाजिया काफी समय से नाराज थीं और उन्होंने कई सवाल भी उठाए थे। पार्टी ने उन्हें आश्वस्त किया था कि आम चुनाव के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन सब पर विचार कर उनका समाधान किया जाएगा। उन्हें इंतजार करने को कहा गया था लेकिन हम शाजिया को मना नहीं सके और आज उन्होंने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। हमें अफसोस है कि उन्होंने यह फैसला लिया।

यादव ने शाजिया द्वारा पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं होने, केजरीवाल के चौकड़ी से घिरे होने, पार्टी के दिशाहीन होने जैसे आरोपों का कोई सीधा जवाब नहीं दिया, सिर्फ इतना कहा कि उन्होंने जो सवाल उठाए हैं उन पर पार्टी आत्ममंथन करेगी।

यादव ने शाजिया को पार्टी की महत्वपूर्ण नेता बताते हुए कहा कि उनकी कमी हमें खलेगी तथा हमें उम्मीद है कि वह घर वापस आएंगी क्योंकि उन्होंने भी आप की प्रासंगिकता को स्वीकार किया है। इस बीच एक अन्य वरिष्ठ नेता आर गोपीनाथ ने भी आप से इस्तीफा दे दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *