पटना | रविवार को पटना के डिफेन्स कॉलोनी में डिफेन्स कॉलोनी विकास समिति के तत्वावधान में भरी में शहीद हुये सैनिकों के लिये एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया |
श्रद्धांजलि सभा में 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुये सैनिकों की विरांगनायें, आहत सैनिक, स्थानीय और बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थें | सभा में उपस्थित लोंगो ने भारत सरकार से इस प्रकार के नापाक हमलों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की |
श्रद्धांजलि सभा के पश्चात उपस्थित लोंगो ने एक कैन्डल मार्च निकाला जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ डिफेन्स कॉलोनी मैदान पहुंचा |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शान्ति देवी, शिवकुमारी देवी, नवलाखो देवी, प्रभावती देवी, शर्मीला देवी, मंजू देवी, हरिवंश नारायण सिंह, तेजनारायण प्रसाद, शिव नारायण प्रसाद यादव, तुलसी तिवारी, गंगाधर सिंह, विपतू राम, जगदीश सिंह आदि शामिल थें |