उरी हमला का भारतीय सेना ने मुहतोड़ जवाब दिया जिसमे आतंकी कैंप सहित ३८ आतंकियों को मार गिराया .भारत के सीमावर्ती राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. जम्मू और कश्मीर के गाँव जो सीमा से सटे है को खाली करने का निर्देश हुआ है .पंजाब में स्कूल भी बंद करा दिए गए है .वाघा बॉर्डर पर परेड को २ अक्टूबर तक के लिए रोक दिया गया है . आने वाले ४८ घंटे सेना और सरकार सतर्क हो गयी है.