मुजफ्फरपुरः प्रेमी और प्रेमिका की पोल में बांधकर घंटों ग्रामीण पिटाई करते रहे। प्रेमी युगल छोड़ने की गुहार लगाते रहे। लेकिन दोनों को बचाने के बदले सैकड़ों लोग पिटाई का वीडियो बनाते रहे। घटना मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र की है।
एक साथ दोनों को देखने पर भड़के थे ग्रामीण
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि प्रेमी युगल एक साथ थे। इस दौरान ही ग्रामीणों ने दोनों को देख लिया। फिर दोनों को पकड़कर लाए। पंचायती हुई और दोनों को सजा देने का फैसला लिया गया। दोनों को गांव के लोगों के सामने पोल में बांधकर पीटा गया। यही नहीं ग्रामीणों ने दोनों पर 51 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया और गांव से प्रेमी को बाहर निकाल दिया। घटना के बाद से किसी ने पुलिस के पास अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।