बिहार: शराबबंदी कानून में पहलीबार विदेशी गिरफ्तार, पटना में चाइनीज को पुलिस ने पकड़ा, आरोपी है ओप्पो मोबाइल का अधिकारी

पटना-गर्दनीबाग थानाक्षेत्र के अलीनगर से अप्पो मोबाइल गेस्ट हाउस में छापेमारी के दौरान कुछ विदेशी नागरिकों को पुलिस ने शराब के साथ हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि ये दोनों आरोपी चाइना के रहने वाले हैं और छापे के दौरान इनके कमरे से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं. इन दोनों विदेशी नागरिकों को बिहार शराबबंदी कानून के तहत पुलिस गिरफ्तार भी कर सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस यहां कुल 9 चाइनीज नागरिकों के पासपोर्ट की भी गहनता से जांच कर रही है. इस 9 नागरिकों में दो महिलाएं भी शामिल हैं. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी तब पुलिस ने कारवाई की । चीनी नागरिक को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि एसएसपी मनु महाराज ने कर दी है. आपको बता दें कि अनीसाबाद में मोबाइल कंपनी oppo ने ढ़ाई लाख रुपए के महीने पर 4 फ्लोर की एक पूरी बिल्डिंग को किराए पर ले रखा है. जहां देश—विदेश से आए कंपनी के अधिकारियों को ठहराया जाता है और कंपनी के अधिकारी कर्मचारी उसी बिल्डिंग में ठहरते थे । विदेशी नागरिक को मस्ती करना अब महँगा पर गया और अब वो पुलिस की गिरफ्त में है । पटना के एसएसपी मनु महाराज को बिल्डिंग में विदेशी नागरिकों की ओर से शराब पार्टी किए जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद एएसपी आॅपरेशन अनिल कुमार को कार्रवाई की जिम्मेवारी दी गई. एएसपी आॅपरेशन की अगुआई में गर्दनीबाग और महिला थाने की टीम ने मिलकर छापेमारी की. बिल्डिंग के एक—एक कमरे को तलाशा गया. इस दौरान कमरा नंबर 201 बी में शराब से भरी एक बोतल मिली. इस कमरे में वू चुआंग योंग मौजूद थे. मौके पर ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने जिसके बाद दूसरे कमरे में देखा तो शराब मिला छापेमारी के दौरान पुलिस टीम कमरा नंबर 220—बी में पहुंची. इस कमरे में टीयान डांग नाम के चीनी नागरिक ठहरे हुए थे.पुलिस ने तलाशी के दौरान इस कमरे से भी पुलिस ने शराब से भरी एक बोतल बरामद किया. हालांकि छापेमारी के दौरान चीनी नागरिक वहां मौजूद नहीं था. जब पुलिस ने खंगाला तो पता चला कि वो कंपनी के काम से भागलपुर गया हुआ है. एसएसपी की मानें तो कमरा इसके नाम से बुक था. पटना आने पर इसकी भी गिरफ्तारी होगी.शराब को लेकर पुलिस का अभियान लगातार तेज है लेकिन बड़ा सवाल है कि आखिर इनके पास शराब आया कैसे जानकारी मिल रही है कि विदेशी नागरिक के चालक ने ही शराब की व्यवस्था कराई थी जब पुलिस टीम ने पूरी बिल्डिंग को खंगाला तो पता चला कि चीन से पटना आए कुल 9 लोग वहां ठहरे हुए थे. इसमें 7 पुरूष और 2 महिलाएं हैं. इनमें एक गिरफ्तार हो गया है. दूसरा भागलपुर गया हुआ है. बाकि बचे सभी चीनी नागरिकों से घंटों पूछताछ की गई है. उसी बिल्डिंग में पटना पुलिस ने सभी को डिटेन कर रखा है. पूछताछ के साथ ही सभी का पासपोर्ट और वीजा वेरिफिकेशन किया जा रहा है. उनके डिटे​ल्स को खंगाला जा रहा है. oppo कंपनी के अधिकरियों और लोकल हेड से भी बात की जा रही है. पुलिस अधिकारियों की तमाम बिन्दुओ पे जाँच कर रही है लेकिन आज भी कुछ ऐसे शराब तस्कर है जो चोरी छुपे शराब की तस्करी कर रहे है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *