शराबबंदी के बाद नींद से जागी पटना पुलिस

Wine glass sign icon. Don`t drink alcohol symbol. Red prohibition sign. Stop symbol. Vector

पटना :- (बिहटा) शराबबंदी के बाद फिर नींद से जागी पटना पुलिस | अवैध मयखाने, कारखाने,और जाम छलकाने वालों पर जिले में डंडा चलाया है | बिहटा के सोन तटवर्तीय इलाके में देशी शराब निर्माण के लिये चल रहे दर्जनों भट्ठियों को छापेमारी के दौरान ध्वस्त कर किया | 01हजार लीटर देशी शराब, ढेड़ सारे उपकरणऔर जावा महुआ जब्त किया गया | इस छापेमारी में12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया |  इस इलाके में अवैध शराब निर्माण के लिये मशहूर दौलतपुर गांव में पुलिस ने बडी कार्रवाई की | इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि वहां से 3 शराब निर्माताओ रंजीत कुमार,प्रयाग राय तथा युगल यादव को पकड़ा गया है | तारेगना से राम शुभग यादव,केलहनपुर से मुन्ना यादव,मोहन यादव बंगलापर मुसहरी से वीगन मांझी, देवकुली से फगुनी मांझी,कंचनपुर से लगनु मांझी और तेजन मांझी ,श्री रामपुर से सोनू कुमार कारोबार करते पकड़े गए तथा व्यापुर के खोखन कुमार,और सतेंद्र यादव जाम छलकाते पकड़े गए  |

विज्ञापन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *