वैश्य समाज के नवनिर्वाचितों व प्रतिभावानों का हुआ भव्य सम्मान

पटना, विगत 16 जुलाई 2017 को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन बिहार ईकाई के तत्वाधान में वैष्य समाज के नवनिर्वाचित जन-प्रतिनिधियों तथा प्रतिभावान वैश्य युवक-युवतियों सहित छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह विद्यापति भवन, पटना में किया गया।

इस सम्मान समारोह का उद्घाटन अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ0 गिरीश कुमार संघी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आये बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के हाथों किया गया एवं अध्यक्षता अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गंगा प्रसाद ने किया तथा मंच संचालन संजीव कुमार ‘मुन्ना’ ने किया। वैश्य समाज से आये सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान मंच पर विशेष रूप से डाॅ0 गिरीश कुमार संघी, सुशील कुमार मोदी एवं गंगा प्रसाद के हाथों किया गया।v-photo

इस सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में मा0 सांसद रमा देवी, के अलावा माननीय विधायक श्री श्री तार किशोर प्रसाद, संजय श्री सरावगी, डाॅ0 संजीव चैरसिया, श्री नारायण प्रसाद, श्री प्रमोद कुमार, श्री लाल बाबु प्रसाद गुप्ता, श्री विद्या सागर केसरी, श्री विजय कुमार खेमका, श्री केदार प्रसाद गुप्ता, श्री हेम नारायण साह, श्री सी.एन. गुप्ता, पूर्व विधायक श्री पवन जायसवाल ने भाग लिया तथा माननीय विधान पार्षद, श्री राधा चरण साह, सुमन महासेठ, राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुषमा साहु के अलावा ऐलन क्लासेस, पटना के निदेश नवीन महेश्वरी के अलावा कई गणमान्य अतिथि उपस्थित हुए। इस दौरान डाॅ0 गिरिश कुमार संघी ने कहाॅ की आज हम वैश्यों एक जुट होने की जरूरत है तभी हमारा यह संगठन मजबुत होगा। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है कि पहले राजनीति में हमारी संख्या कम थी लेकिन आज इस समाज से अच्छी संख्या में लोग निर्वाचित होकर आ रहे है जिससे लोगों को समाज के जनहित में अच्छे काम करने का मौका मिलेगा। चाहे वह किसी भी पार्टी में रहे वह अपने दायित्व का निर्वाहन कर सकेें।

इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वैश्य समुदाय को एकजुट होना जरूरी है। इस समाज से जितने भी जनप्रतिनिधि आज जीत कर आये है उनकी जिम्मेवारी बढ़ गई है लोगों का जनता की अपेक्षा पर खड़ा उतरना होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के लिए एक बड़ी बात कही की जब एक आप एक आम आदमी होते है तो आप एक बार में एक लाखों लोगों को देखते है लेकिन जनप्रतिनिधि होने के बाद दो लाख लोग आपाकों अपेक्षा के दृष्टि से देखते है इसलिए उनकी अपेक्षा पर खड़ा उतरना आपका दायित्व बनता है।

इस दौरान श्री गंगा प्रसाद ने कहा कि बिहार में वैश्य समाज की आबादी 22 प्रतिशित है लेकिन दुर्भाग्य है कि आबादी के अनुसार वैश्य समाज को राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल रही है । उन्होंने अफसोस जताया कि देश की अर्थ व्यवस्था का मेरूदण्ड वैश्य समाज है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक उपेक्षा के शिकार वैश्य समाज को अपनी चट्टानी एकता के सहारे राजनीतिक अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा की सभी त्याग व योगदान के बावजुद असमाजिक तत्वों द्वारा वैश्य समाज पर सर्वाधिक अत्याचार क्यो ? व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर हमले, लुट, अपहरण, फिरौती एवं हत्या का शिकार वैश्य समाज ही क्यों ?

इस सम्मान समारोह में, पूर्व पार्षद दीपक चैरसिया, इं0 ज्ञान रंजन, भूपाल भारती, शैलेश महाजन, अजय गुप्ता, अनिल अनल, संजय वर्मा, ई0 शंकर जायसवाल, प्रवीण कुमार, अखिलेश जायसवाल, श्रीमती सीमा सुजानी, आशा देवी, गोपाल भारती, हकिम जी, अजय गुप्ता, रश्मि जी आदि अनेको अ0 भा0 वै0 महासम्मेल बिहार प्रदेष, के पदाधिकारीगण उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *