रविवार को ग्राम समसपूरा, प्रखण्ड महुआ, जिला वैशाली, मे ग्रामीणो का चर्चित चिकित्सक लायन डा राणा एस पी सिंह ने ‘अक्षत सेवा सदन’ के मेडिकल टीम के साथ लायन्स क्लब पाटलीपुत्र आस्था के तरफ से फ्री ईलाज किया। इसमे डाईबिटीज, ब्लड प्रेसर, दर्द, पेट, हड्डी का दवा उपलब्द कराया गया। इस अवसर पर डा राणा एस पी सिंह ने कहा कि हमारे देश में स्वास्थ्य सेवाएँ अत्यधिक महँगी हैं जो गरीबों की पहुँच से काफी दूर हो गई हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, भोजन व आवास जीवन की मूलभूत आवश्यकताएँ हैं। गौरतलब है कि हमारे संविधान में इस बात का प्रावधान होते हुए भी कि नागरिकों को स्वास्थ्य व शिक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है, हम एक राष्ट्र के रूप में इस लक्ष्य की प्राप्ति में असफल रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं का निजीकरण जारी है जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वैशाली – नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन
