वैशाली जिले के राजापाकड़ में जीआईआईटी का नया प्रशिक्षण केंद्र

img-20170225-wa0030

वैशाली जिले के राजापाकड़ प्रखण्ड के अंतर्गत इतवारहाट  में आज ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की नयी शाखा का उद्घाटन किया गया | ज्ञात हो की संस्थान की कई शाखाए वैशाली जिले में पहले से ही कार्य कर रही है | संस्थान का उद्घाटन CSC  के एजुकेशन हेड कुमार गौरव ने किया | उन्होंने जीआईआईटी के कार्यकलापों की सराहना करते हुए कहा की संस्थान देश के कई राज्यों में कंप्यूटर प्रशिक्षण का कार्य कर रही हैं | कई विभागों से मान्यता प्राप्त यह संस्थान वैशाली के भी कई क्षेत्रों में पहले से कार्य कर रही है | यहाँ छात्र – छात्राओं को तकनिकी क्षेत्र में विकाश हेतु विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाता है | इस शाखा से CSC ऐकेडमी के अंतर्गत आने वाली कोर्स के भी नामाकन और प्रशिक्षण की व्यवस्था है और आने वाले प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत भी प्रशिक्षण कराया जायेगा |

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित  CSC के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर मुदित मणि ने कहा की जीआईआईटी विश्व की अग्रणी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की एजेंसी भी है, जो कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में प्रशिक्षित छात्र- छात्राओं को माइक्रोसोफ्ट से सीधे सर्टिफाई कराती है | विभिन्न सरकारी परियोजनाओं में अग्रणी भूमिका निभाने वाली जीआईआईटी ने देश के कई राज्यों में छात्र- छात्राओं को निः शुल्क डिजिटल प्रशिक्षण करने का भी कार्य किया है |

जीआईआईटी के सीईओ  मधुपमणि “पिक्कू ” ने उपस्थित लोगों और छात्र- छात्राओं को कहा  की संस्थान अपने सेण्टर और अपने छात्रों का पूरा ध्यान रखती है| तकनिकी विकाश और हर गावों में कंप्यूटर प्रशिक्षण कैसे पहुचे इसके लिए संस्थान पिछले १९ वर्षों से प्रयासरत हैं |

img-20170225-wa0031जीआईआईटी के क्षेत्रिये अधिकारी आमोद कुमार ने कहा की हमारा लक्ष्य वैशाली और मुजफ्फरपुर के प्रत्येक पंचायत में कम से कम एक जीआईआईटी के सेण्टर की स्थापना हो | हमारी संस्था प्रत्येक छात्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ ही रोजगार के अवसर कैसे प्राप्त हो इस के लिए भी प्रयासरत रहती है |

समारोह में आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए स्थानीय सेण्टर के निदेसक सुजय कुमार सिंह ने कहा की हमारी जीआईआईटी की शाखा में नामांकन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है | छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्थाकी गयी है |

उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से रामछबिल सिंह, बिदुपुर जीआईआईटी के सेण्टर डायरेक्टर मेघनाथ सिंह, रमेश कुमार, सोमनाथ सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *