पटना। बीते सोमवार को स्किल माइण्ड्स फ़ाउंडेशन की तरफ से फ़ाउंडेशन डे, यंग इंडिया चेंज मेकर्स डे के तौर पर सत्यम इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालजी, गौरी चक पटना मे मनाया गया। इस कार्यक्रम मे देश के विभिन्न राज्यों मे अपने अपने क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 100 परिवर्तनकर्ताओं तथा पहलकर्ताओं को स्किल माइण्ड्स फ़ाउंडेशन और श्री कृष्ण एकलव्य परिवार की तरफ से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में समाज उत्थान के क्षेत्र में कार्य कर रही वैशाली की बिटिया चन्दा ठाकुर को यंग इंडिया युथ चेंज मेकर अवार्ड से नवाजा गया। स्किल माइंडस फाउंडेशन के तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सत्यकाम आनंद बॉलीवुड अभिनेता थे। कार्यक्रम में समाज को आगे लाने वाले वैसे बहुत सारे लोगो को सम्मानित किया गया जो हमारे समाज के लिए, उन्हें आगे लाने के लिए काम कर रहे है!
विशिष्ट अतिथि के रूप मे कुमार दीपक (Environment Officer, UNDP) मुकेश हिस्सारिया (Social Activist) शामिल हुये । चंपारण से माननीय अतिथि मुन्ना कुमार, डॉ स्वयंभू सलभ, छपरा से डॉ प्रियंका शाही, , वेदिक शक्तिस सीईओ जूही चौहान, मिस दिवा 2018 सुनन्दा सिंह, यू ट्यूबर एनएस की दुनिया चैनल से निशांत सोनी और जूरी मेम्बर के रूप मे दिनेश कुमार (शिक्षाविद), राजेश कुमार (भूतपूर्व सैनिक, भारतीय सेना) तथा रवि प्रकाश (संस्थापक, लाइफ प्लस प्लस) ने भी इस कार्यक्रम मे शिरकत की। कई और गणमान्य शिक्षाविद, सामाजिक उद्यमी, पार्यवारणविद, कॉलेज प्रबंधन के प्रबंध निदेशक, प्राचार्य तथा वरिष्ठ शिक्षक भी शामिल हुये।
स्किल माइण्ड्स फ़ाउंडेशन के संस्थापक विपुल शरण ने बताया स्किल माइण्ड्स एक गैर लाभकारी संस्था है जो शिक्षा, कौशल, रोजगार तथा उद्यमिता के क्षेत्र मे जागरूकता फैला कर लोगो को इनसे संबन्धित अवसरों के बारे मे बताती है, तथा श्री कृष्ण एकलव्य परिवार के संस्थापक श्री प्रियतम अभिनव ने बताया की हम शिक्षा के सही महत्व का संचार करते हुये गुरुकुल पद्धति अपना कर विद्यार्थियों को एक ज़िम्मेवार डॉक्टर बनाने की ओर प्रयासरत है।
इस कार्यक्रम को करने का मुख्य उद्देश्य देश मे हो रहे परिवर्तन की कतार मे उन सभी लोगो को प्रोत्साहित करने का है जिन्हे आज हर वर्ग का साथ मिल रहा है और उनके अंदर कुछ अलग कर के बदलाव बनने का जुनून सवार है । कार्यक्रम के दौड़ान ट्री मैन के नाम से प्रसिद्ध श्री गजाधर गोंड, तथा बिहार महिला उद्योग संघ की प्रेसिडेंट श्रीमती उषा झा को लाइफ टाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजा गया ।
सम्मानित होने वाले लोगो मे शिक्षा, कौशल, रोजगार, उद्यमिता, कृषि, पार्यवारण, तथा मनोरंजन के क्षेत्र के उभरते चेहरे दिखे ।
विश्व प्रसिद्ध नृत्य प्रदर्शन देने वाली वर्ल्ड रेकॉर्ड होल्डर डांसर अंकिता बाजपायी के पुलवामा शहीदों को समर्पित परफॉर्मेंस ने सब का दिल जीत लिया । कॉलेज के छात्रों ने अपनी कलाओं से सब का मन मोह लिया । कार्यक्रम मे सत्यम शिवम सुंदरम ग्रुप के चेयरमैन श्री शंकर सिंह, हाइयर एडुकेशन सेक्शन के प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह, मिस दीवा 2018 सुनन्दा सिंह, सीए राजेंद्र चचान, सीए नबील होबाइरा, बृजेश सिंह, गौतम सवर्ण, सीए राजेंद्र चचान, आरा से दिनेश कुमार सिन्हा तथा अन्य कई हस्ती भी शामिल हुये ।