पटना (बिहार) : राजधानी पटना के फ्रेजर रोड में महाराजा कॉम्प्लेक्स स्थित टेक्नो हेराल्ड सभागार में वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (ड्ब्ल्यूजेएआई) की पटना इकाई का गठन आज कर दिया गया | राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पश्चात् दुसरे सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल और महासचिव अमित रंजन ने बालकृष्ण को अध्यक्ष और अक्षय आनंद को सचिव घोषित किया | पटना जिला के लिए इन्द्रमोहन पाण्डेय और पारसनाथ को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया |
अनूप और चन्दन बिहार में शैलेन्द्र झारखण्ड में करेंगे संगठन विस्तार पर काम
वही बिहार में संघठन विस्तार के लिए अनूप नारायण सिंह और चंदन राज को संयोजक तथा शैलेन्द्र झा को झारखण्ड में संगठन विस्तार की भी जिम्मेदारी दी गई। इस मौके पर पटना जिला के सचिव अक्षय आनंद ने कहा कि हर समय यह एहसास होता था कि यदि हमारे साथ कुछ हो जाये तो हम कहां जाएंगे। आज से हमारी बात सुनने वाला एक संगठन खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि इस संगठन के बन जाने के बाद पत्रकारों को मिलनेवाली सारी सुविधा और पहचान मिलेगी। हर समस्या का समाधन निकाला जाएगा।
