पटना : बिहार पंचायती नगर प्रारम्भिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने जमकर प्रदर्शन किया। वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों ने डाकबंगला चौराहे को पूरी तरह से जाम कर दिया। ट्रैफिक जाम की वजह से सैकड़ों वाहनों की कतार लग गई। इसके बाद प्रदर्शनकारी शिक्षक आर ब्लॉक गेट की ओर निकल गए। सोमवार को सैकड़ों की संख्या में डाकबंगला चौराहे पर शिक्षकों ने सड़क जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इस वजह से यातायात व्यवस्था चरमा गई।
वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों ने डाकबंगला चौराहे को पूरी तरह से जाम किया
